उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)केदारनाथ धाम हेलीकॉप्टर बुकिंग इस दिन से होगी शुरू ।।

uttarakhand city news dehradun

केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग 10 सितंबर से शुरू

रुद्रप्रयाग। बाबा केदार के दर्शन की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। आगामी 15 सितंबर से 10 अक्टूबर 2025 तक की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग 10 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सीएम धामी से की मंत्रियों विधायकों और वरिष्ठ अधिकारियों ने मुलाकात।।

चारधाम यात्रा के अंतर्गत सबसे कठिन मानी जाने वाली केदारनाथ यात्रा में हर साल लाखों श्रद्धालु हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ उठाते हैं। ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) और अधिकृत पोर्टलों के माध्यम से की जाएगी।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि टिकट केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही बुक किए जाएं। किसी भी प्रकार के बिचौलियों या फर्जी लिंक से सावधान रहने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) इस दिन होगा उत्तराखण्ड विधानसभा का विशेष सत्र आहूत, राज्यपाल ने जारी की अधिसूचना

हेलीकॉप्टर सेवा गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी से केदारनाथ धाम तक संचालित होगी। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से समय पर पंजीकरण करवाने और यात्रा नियमों का पालन करने की भी अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) इन जनपदों में पश्चिमी विक्षोभ का होगा असर. वर्षा और हिमपात से बढ़ेगी ठंड ।

10 सितंबर दोपहर 12 बजे से टिकट बुकिंग खुलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के लॉगिन करने की संभावना है, इसलिए श्रद्धालुओं को समय से पहले सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखने की सलाह दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top