पूर्व सैनिकों व परिवारों को पतंजलि में मिलेगा निःशुल्क इलाज
हरिद्वार। पूर्व सैनिक कल्याण विभाग और पतंजलि योगग्राम के बीच एक्स-सर्विसमेन कन्ट्रिब्यूटरी हेल्थ स्कीम (ECHS) को लेकर समझौता हुआ है। इसके तहत पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को पतंजलि में योग, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा से जुड़ा निःशुल्क इलाज मिलेगा। इलाज पर कोई भी खर्च सीमा तय नहीं होगी। इस योजना से लगभग 60 लाख पूर्व सैनिक व उनके परिवार लाभान्वित होंगे।
विश्वविद्यालय ऑफ पतंजलि परिसर में आयोजित कार्यक्रम में योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि सैनिक और संत दोनों ही देश की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने मुख्य अतिथि मेजर जनरल एमपीएस गिल से आग्रह किया कि इस योजना का लाभ वर्तमान सैनिकों को भी मिले। जिस पर सेना अधिकारी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।
स्वामी रामदेव ने कहा कि पतंजलि जल्द ही सर्जरी सेवा भी शुरू करेगा। उन्होंने दावा किया कि योग और आयुर्वेद कैंसर, हाइपरटेंशन, हृदय रोग और डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार में सक्षम हैं।
मेजर जनरल गिल ने कहा कि यह अनुबंध लंबे समय से लंबित था, जिसे अब लागू कर दिया गया है। भविष्य में इसे वर्तमान सैनिकों तक भी विस्तारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पतंजलि का समग्र स्वास्थ्य मॉडल योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा के साथ एलोपैथी को भी शामिल करेगा।
आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि समझौते के अंतर्गत सभी पूर्व सैनिकों को पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड निःशुल्क दिया जाएगा, जिसमें 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी शामिल है।




