उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हरिद्वार) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा की उत्तर कुंजी की जारी ।।

(Uttarakhand City news हरिद्वार) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तर कुंजी को लेकर बड़ी अपडेट जारी की है आयोग ने सिविल जज परीक्षा-2023 की उत्तरकुंजी जारी, कर 11 सितम्बर तक आपत्तियां दर्ज करने का समय दिया है।।

हरिद्वार। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने 31 अगस्त, 2025 को आयोजित न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) परीक्षा-2023 की औपबन्धिक उत्तरकुंजी जारी कर दी है। आयोग ने बताया कि सामान्य ज्ञान एवं अधिनियम-विधियां विषय के प्रश्नपत्र की चारों सीरीज (A, B, C एवं D) की उत्तरकुंजी अभ्यर्थियों के लिए आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) दिवाली के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,ड्रोन से करेगा पानी का छिड़काव।।

यदि किसी अभ्यर्थी को प्रश्न या उत्तर विकल्प पर आपत्ति है तो वह 5 सितम्बर से 11 सितम्बर, 2025 की मध्यरात्रि (23:59 बजे तक) ऑनलाइन लिंक के माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। प्रति प्रश्न आपत्ति के लिए ₹50 शुल्क निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) बैगलेस डे प्रशिक्षण संपन्न, शिक्षकों ने बनाए रोचक शैक्षिक मॉडल ।।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि ईमेल, डाक या अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। निर्धारित शुल्क का भुगतान न होने या अंतिम तिथि के बाद दर्ज आपत्तियों पर भी विचार नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में ‘निरवान टेक फेस्ट 2025’ का भव्य आयोजन — छात्रों ने दिखाया नवाचार का दम

आयोग ने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि आपत्ति दर्ज करने से पहले वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत दिशा-निर्देशों का अध्ययन अवश्य करें।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top