उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(रामनगर) उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर के दो अधिकारी हुए सेवा निवृत।।

Ad

Uttarakhand city news Ramnagar वरिष्ठ अधिकारियों की सेवानिवृत्ति पर आयोजित भव्य विदाई समारोह सम्पन्न

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर के दो वरिष्ठ अधिकारी, संयुक्त सचिव श्याम सिंह बिष्ट तथा वित्त अधिकारी श्री प्रेम राम के सम्मान में उनके सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई। यह अवसर परिषद परिवार के लिए भावनात्मक, प्रेरणादायक और स्मरणीय रहा।

समारोह की अध्यक्षता परिषद के सचिव श्री विनोद प्रसाद सिमल्टी द्वारा की गई। इस अवसर पर अपर सचिव श्री बी.एम.एस. रावत, उप सचिव श्रीमती सुषमा गौरव, शोध अधिकारी श्री दरपान सिंह रौतेला, डाॅ. नन्दन सिंह बिष्ट, श्री शैलेन्द्र जोशी, श्री रामचन्द्र पाण्डेय, तथा श्री सुजीत रावत, मोहनचंद्र नैनवाल व भूपेन्द्र कुमार सहित परिषद के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

संयुक्त सचिव श्री श्याम सिंह बिष्ट ने अपनी सेवा अवधि में 36 वर्षों तक विभिन्न पदों पर कार्य किया, जबकि वित्त अधिकारी श्री प्रेम राम की सेवा अवधि 41 वर्ष रही। इन दोनों अधिकारियों ने अपने कार्यकाल में कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन, कार्य-कुशलता व नेतृत्व क्षमता से परिषद व विभाग की गरिमा को बढ़ाया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)राज्य में भारी बरसात,तीन घंटे का मौसम पूर्वानुमान.चारधाम यात्रा रोकी गई.

अपने संबोधन में सचिव श्री विनोद प्रसाद सिमल्टी ने कहा,

“इन दोनों वरिष्ठ अधिकारियों की सेवानिवृत्ति से परिषद में अब अनुभवी अधिकारियों की कमी हो गई है। इनकी वर्षों की सेवा और अनुभव का अभाव अब हमारे लिए एक चुनौती रहेगी। परिषद के अन्य कर्मचारियों को इनकी कार्यशैली से प्रेरणा लेकर दायित्वों का कुशल निर्वहन करना होगा।”
परिषद के अपर सचिव श्री बी.एम.एस रावत ने शाॅल ओढ़ाकर व उप सचिव श्रीमती सुषमा गौरव ने सरस्वती की मूर्ति भेंटकर दोनों अधिकारियों को सम्मानित किया।
समारोह के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दोनों सेवानिवृत्त अधिकारियों का माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर भावपूर्ण सम्मान किया। साथ ही, उनके स्वस्थ, सुखद और सम्मानजनक जीवन की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)आज भारी बारिश की चेतावनी. नदी नालों से रहे दूर.तीन जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट ।।

मंच का सफल संचालन शोध अधिकारी श्री दरपान सिंह रौतेला द्वारा किया गया। समारोह में मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री पुष्कर सिंह भैसोड़ा एवं पूर्व वित्त अधिकारी श्री लच्छी राम जी ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी और सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

दोनों अधिकारियों के परिजनों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी आत्मीय और पारिवारिक बना दिया। परिजनों ने परिषद परिवार द्वारा दिए गए सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड पंचायत चुनाव,पॉलिथीन के प्रचार सामग्री पर लगी रोक ।।

अपने संबोधन में सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों ने परिषद परिवार के साथ बिताए वर्षों को अमूल्य अनुभव बताया और सबका सहयोग, स्नेह एवं सम्मान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने सभी कर्मचारियों को ईमानदारी, निष्ठा एवं समर्पण भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम के समापन पर प्रबंध अनुभाग की ओर से जलपान की व्यवस्था की गई, जिससे उपस्थितजनों के बीच आत्मीयता का वातावरण बना रहा। साथ ही, इस अविस्मरणीय अवसर को फोटोग्राफी के माध्यम से कैमरे में भी संजोया गया।

इस आयोजन ने यह स्पष्ट किया कि सदाचार, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण से किया गया कार्य, न केवल संस्था के विकास में सहायक होता है, बल्कि सहकर्मियों के हृदय में एक अमिट स्मृति भी छोड़ जाता है।

To Top