उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(धराली रेस्क्यू ऑपरेशन)CM धामी ग्राउंड जीरो पर ,दो चिनूक तथा mi 17 हेलीकॉप्टर पहुंचे देहरादून, मौसम साफ होते ही भरेंगे उड़ान ।।

धराली रेस्क्यू ऑपरेशन अपडेट
Uttarakhand city news dehradun -: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबह तड़के होते ही उत्तरकाशी आपदा को लेकर समीक्षा बैठक की एवं अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए उधर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट में दो चिनूक तथा mi 17 हेलीकॉप्टर

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) बदमाश ने इंस्पेक्टर को मारी थी गोली पुलिस से घिरा देख खुद को गोली मारकर की आत्महत्या ।।

तैनात किए गए हैं। सेना तथा एनडीआरएफ के जवानों तथा उपकरणों को एयरलिफ्ट किया जाएगा, मौसम सही होते ही वह रेस्क्यू अभियान के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार खड़े

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी)अब सीएससी सेंटर पर पुलिस की नकेल कई सीएससी सेंटर सीज।

हैं। जबकि मताली हेलीपैड पर चार हेलीकॉप्टर तैनात है बड़ी अपडेट आई है ucada के दो हेलीकॉप्टरों ने सहस्त्रधारा हेलीपैड से हर्षिल के लिए उड़ान भरी है। सीएम धामी लगातार ग्राउंड जीरो पर रहकर नजर बनाए हुए हैं।

Ad
To Top