उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)उत्तराखंड में बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा,सात लोग थे सवार,दो घायल, वीडियो ।।

Uttarakhand city news dehradun उत्तरकाशी. से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां हेलीकॉप्टर हादसा हुआ है

सुबह 9 बजे गंगनानी से आगे हुआ एक हैलीकप्टर हदशा.प्राइवेट कम्पनी का बताया जा रहा है हेलीकाफ्टर. गंगोत्री कि और जा रहा था ये हेलीकाफ्टर. मौके पर पहुंची स्थानीय लोग व पुलिस. विधायक गंगोत्री सुरेश सिंह चौहान ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी उत्तरकाशी को तत्काल मौके पर जाने का आदेश दिया।

पायलेट सहित 7 लोग सवार थे जिसमें दो लोग अभी घायल बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) छह पुलिस कर्मियों की सेवा बहाल,दीपावली में मिली खुशीयां।।

उक्त स्थान हेतु पुलिस, आर्मी फोर्स, आपदा प्रबंधन QRT , टीम 108 एंबुलेंस वाहन, तहसीलदार भटवाड़ी, BDOभटवाड़ी, राजस्व टीम रवाना की गई है।

sdrf update

जनपद उत्तरकाशी, गंगनानी में यात्रियों को ले जा रहा हैली हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF उत्तराखंड पुलिस कर रही रेस्क्यू ऑपरेशन

आज दिनांक 08 मई 2025 को प्रातः लगभग 08:50 बजे SDRF को सूचना प्राप्त हुई कि गंगनानी क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट भटवाड़ी से मुख्य आरक्षी श्री नवीन कुमार के नेतृत्व में टीम तत्काल रवाना की गई, वहीं पोस्ट उजेली से उपनिरीक्षक श्री पुष्कर जीना के नेतृत्व में दूसरी टीम रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)सीएम धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री से की मुलाकात. दीपावली की दी शुभकामनाएं ।।

SDRF टीम भटवाड़ी द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया कि हेलीकॉप्टर लगभग 200 से 250 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ है। टीम द्वारा घटनास्थल पर बेस बनाकर खाई में उतरने का रेस्क्यू कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी)गाँधी जयंती पर 2 अक्टूबर से शुरू हुआ विशेष ऑफर, ले छूट का लाभ ।।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर Aerotrans Services Pvt. Ltd. का था, जिसकी रजिस्ट्रेशन संख्या VT-OXF है। यह हेलीकॉप्टर सहस्त्रधारा हेलीपैड, देहरादून से खरसाली हेलीपैड के लिए उड़ान पर था। हेलीकॉप्टर के पायलट कैप्टन रॉबिन सिंह थे।

हेलीकॉप्टर में कुल 07 व्यक्ति सवार थे, जिनमें 01 पायलट और 06 यात्री शामिल हैं। SDRF द्वारा स्थानीय पुलिस व अन्य बचाव इकाइयों के साथ मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top