उत्तराखण्ड

(Big breaking)लोगों को डरा-धमकाकर जमीन कब्जाने वाला गैंग गिरफ्तार, दंपति समेत पांच सलाखों के पीछे।।

लोगों को डरा-धमकाकर जमीन कब्जाने वाला गैंग गिरफ्तार, दंपति समेत पांच सलाखों के पीछे

देहरादून, । राजधानी दून पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर उनकी जमीनों पर कब्जा करता था। पुलिस ने इस गैंग के पांच सदस्यों — दंपति, उनके पुत्रों और बहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट और जमीन कब्जाने जैसे अपराधों के करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

क्या है मामला
थाना रानीपोखरी में अल्का सिंघल निवासी खुड़बुड़ा देहरादून ने तहरीर दी कि उन्होंने वर्ष 2016 में शांतिनगर, रानीपोखरी में जमीन खरीदी थी, जिस पर तारा देवी और उसके परिजन जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। आरोप है कि आरोपी महिला व उसके परिजन जमीन पर काम करने से रोकते थे और झूठे SC/ST एक्ट के मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देते थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तारा देवी सहित पांच लोगों को नामजद कर मुकदमा दर्ज किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) 36 उप निरीक्षकों के स्थानांतरण, आदेश जारी ।।

गिरफ्तार आरोपी

  1. कमलस्वरूप पुत्र स्व. गंगाराम
  2. तारा देवी पत्नी कमलस्वरूप
  3. अजय कुमार पुत्र कमलस्वरूप
  4. विकास उर्फ विक्की पुत्र कमलस्वरूप
  5. सोनी देवी पत्नी विकास
    (सभी निवासी शांतिनगर, रानीपोखरी)
यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)अल्मोड़ा और सोमेश्वर के लिए भी रेल सेवा की तैयारी,सीएम धामी ने रेल मंत्री से की मुलाकात ।।

आपराधिक इतिहास
आरोपियों पर पूर्व में भी धोखाधड़ी, मारपीट, जमीन कब्जाने और धमकी देने जैसे गंभीर मामलों में करीब 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें भादवि व बीएनएस की विभिन्न धाराओं के साथ ही धोखाधड़ी, मारपीट, आपराधिक षड्यंत्र और जमीन कब्जाने के मामले शामिल हैं।

पुलिस टीम की सफलता
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विकेंद्र चौधरी के नेतृत्व में म0उ0नि0 सीमा राघव, हे0का0 धीरेन्द्र यादव, का0 रवि कुमार, का0 विजय कुमार, का0 सतेन्द्र कुमार एवं म0हे0का0 तारावती पाल शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (पंतनगर) किसान मेले का राज्यपाल करेंगे उद्घाटन ।।

एसएसपी ने कहा
देहरादून पुलिस ने स्पष्ट किया कि भू-माफियाओं और जमीन कब्जाने वाले गिरोहों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति धमकी देकर जमीन कब्जाने की कोशिश करता है तो तुरंत सूचना दें।

पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में जमीन कब्जाने वाले गैंग्स में हड़कंप मच गया है।


Ad
To Top