Uttarakhand city news Haldwani (हल्द्वानी)
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हल्द्वानी त्योहारी सीजन दीपावली के मद्देनजर नजर हल्द्वानी शहर और नैनीताल नगर में होने वाले प्रदूषण को मापने के लिए एक सप्ताह पूर्व और एक सप्ताह बाद की मॉनीटरिंग कर रहा है क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी अनुराग नेगी ने Uttrakhand City news को बताया की शासन से आए आदेशों के क्रम में यह कार्य किया जा रहा है और प्राप्त होने वाली रपट शासन को प्रेषित कर दी जाएगी श्री नेगी ने बताया की यह व्यवस्था 14 दिनों के लिए है जिसमें विभाग यह पता लगाने का प्रयास करेगा की दीपावली के दौरान पटाखों से होने वाले प्रदूषण का कितना असर हुआ है रपट से प्राप्त होने वाले आंकड़ों के अनुसार ऐतिहातिक कदम उठाए जाएंगे नवागंतुक क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी श्री नेगी ने आगे बताया की सामान्य तौर पर विभाग की ओर से प्रत्येक माह में तीन बार प्रदूषण की जांच विभाग की ओर से की जाती है और आवश्यक उपाय किए जाते हैं क्षेत्रीय अधिकारी ने यह भी बताया की आमतौर पर प्रदूषण का स्टार त्योहारों में सामान्य रहता है और उसी के अनुसार आवश्यक कदम उठाए जाते हैं।।