SDRF उत्तराखंड ने अपनी कुशल तकनीक से दलदल में फंसे युवक की बचाई जान
चिन्यालीसौड़
कुछ लोग होते हैं जो अपनी जान तो सांसत में डालते हैं ही साथ ही जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ टीम के लिए भी बड़ा सर दर्द खड़ा कर देते हैं ऐसा ही एक मामला यहां तब देखने को मिला जब एक युवक भागीरथी नदी के दलदल में जाकर धंस गया जिसे बाद में कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ ने सकुशल रेस्क्यू किया।
बताया जाता है कि चिन्यालीसौड़ बल्डोगी के पास एक व्यक्ति भागीरथी नदी के किनारे दलदल में फंस गया है वह लगातार दलदल में धंसा जा रहा था इस स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम बुलाया।
उक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंची, जहाँ रेस्क्यू कार्य हेतु राजस्व, पुलिस,ndrf आदि टीमें पूर्व से मौजूद थी। सभी मिलकर व्यक्ति को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे, परन्तु कोई सफलता प्राप्त नही हो रही थी ।
तपती धूप में जैसे जैसे समय बीत रहा था वैसे वैसे दलदल में फंसे हुए व्यक्ति के प्राणों का खतरा भी बढ़ता जा रहा था। जब किसी भी तरीके से उक्त व्यक्ति तक पहुंच नही बनाई जा सकी तब SDRF रेस्क्यू टीम के जवान बिना वक़्त गवाये एक कुशल योद्धा की तरह दलदल में स्वयं उतर गए व अत्यंत विषम परिस्थितियों में बदहवास हुए व्यक्ति तक अपनी कुशल तकनीक अपनाकर पहुंच बनाई गई।करीब डेढ़ घण्टे की कड़ी मशक्कत के उपरांत एसडीआरएफ टीम द्वारा दलदल में फंसे व्यक्ति नाम युद्धवीर चंद रमोला पुत्र श्री बच्चन सिंह रमोला निवासी बदिमानी ,उत्तरकाशी को रेस्क्यू किया गया व उचित उपचार हेतु नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया। इस विषम परिस्थितियों में की गई इस रेस्क्यू ऑपरेशन की सभी लोग सराहना कर रहे हैं।