हल्द्वानी-: नैनीताल पुलिस की सतर्कता ही कही जाएगी की लगातार पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वालों की धरपकड़ जारी है इस वर्ष भारी मात्र में अंग्रेजी शराब की बरामदगी ने साबित कर दिया कि होली से पहले शराब तस्कर पूरे पहाड़ में बाहरी राज्यों की शराब को खपाना चाहते थे लेकिन नैनीताल जनपद की पुलिस ने उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने दिया तथा पुलिस नपहली बड़ी कार्रवाई 19 जनवरी को हल्द्वानी पुलिस द्वारा की गई जहां अमित जोशी पुत्र निवास जोशी नि0 सोनीपथ हरियाणा को छोटा हाथी न0 डीएल 01 एलए-2891 में 1224 बोतल ओल्डमंक रम परिवहन करते हुए गिरफ्तार किय गया जिसमें नकली लेबल सीएसडी आर्मी लिखा होना पाया गया . इसके अलावा 6 फरवरी को हल्द्वानी पुलिस ने गुरप्रीत सिह उर्फ मोन्टू पुत्र अमरीक सिह नि0 गोविन्द पुरा सुभाष नगर हल्द्वानी, को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 50 पेटी अंग्रेजी शराब मे कुल 373 बोतल, 372 हाफ व 212 क्वाटर नाजायज बरामद किये जबकि .15. फरवरी को हल्द्वानी पुलिस द्वारा सनी आर्या पुत्र राम प्रसाद नि0 कुमायूं कॉलोनी दमुवांढूंगा काठगोदाम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 173 बोतल व 56 हाफ अंग्रेजी शराब बरामद की गयी।
लगातार शराब तस्करों के ऊपर कार्रवाई करने के बावजूद भी शराब माफिया अपने मंसूबों में कामयाब होना चाहते थे लेकिन 17 फरवरी को थाना कालाढूंगी पुलिस बड़ी कार्रवाई करते हुए गोविन्द पुत्र जयपाल नि0 सामडी गुज नाथा नागोला सोनीपत हरियाणा को वैन न0 एचआर 12एसी-6676 में 480 बोतल अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया. वही 18. फरवरी का थाना मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा पूरन चन्द्र पुत्र चनीराम नि0 गुनिया लेख मुक्तेश्वर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 07 पेटी व 02 पव्वे अंग्रेजी शराब व 03 पेटी एवं 84 पव्वे देशी शराब बरामद की गयी इस तरह 22. फरवरी को थाना बेतालघाट पुलिस ने पवन पेशाली पुत्र मनोज पेटशाली नि0 बन्दो बस्ती कालाढॅूगी उम्र- 25 वर्ष को वाहन आल्टो संख्या यू0के0 07- 9732 मे 10 पेटी अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। इस तरह लगातार पुलिस की कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।