उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-:(विधानसभा चुनाव)प्रत्याशियों को प्रचार के लिए इस तरह से लेनी होगी अनुमति, फेसबुक, टि्वटर,वेब पोर्टल,डिजिटल मीडिया, और भी प्रचार के साधन,इस तरह से लेनी होगी अनुमति ।।



      विधानसभा सामान्य निर्वाचन को निर्विघ्न व पारदर्शिता से संपन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के प्रथम तल पर मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) स्थापित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड)शराब प्रेमियों के लिए मतलब की खबर.अभी नहीं बढ़ेंगे शराब के दाम।।

जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत वर्मा ने कहा कि प्रत्याशी,राजनैतिक दल को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व सोशल मीडिया यथा फेसबुक,ट्वीटर,यू-ट्यूब,व्हाट्सएप,वेब पोर्टल, ई-पेपर,डिजिटल फॉर्मेट आदि पर गीत,वीडियो,संदेश तथा ग्रुप संदेश

यह भी पढ़ें 👉  रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए प्रवासी पंचायतों का राज्यभर में आयोजन किया जाए- मुख्यमंत्री

आदि का प्रचार-प्रसार किए जाने से पूर्व जिला एमसीएमसी (मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति) से अनुमति लेना अनिवार्य है। ऐसा न करना आर्दश आचार संहिता का उल्लंधन माना जाएगा व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जाएगी । चमोली न्यूज़

Ad Ad
To Top