उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग(उत्तरकाशी) अपडेटभारी बरसात और भूस्खलन में फंसा वाहन.चार लोगों की मौत की आ रही है खबर. राहत और बचाव कार्य जारी. 2 लोग अस्पताल में भर्ती।।

अपडेट

उक्त स्थान पर 03 यात्री वाहनों पर मलवा गिरा है।
वर्तमान तक 03 शव निकाले गाए है 01 शव गाड़ी में फंसा हे कार्यवाही गतिमान ही। उप जिलाधिकारी भटवाड़ी मौके पर मौजूद


06 घायलो को चित्सालय भेजा गया ही।
अन्य सभी यात्री सुरक्षित है।

घटना स्थल पर नायब तहसील भटवाड़ी/पुलिस चौकी प्रभारी भटवाड़ी/bro के अधिकारी/एसडीआरएफ/पुलिस/एंबुलेंस आदि तैनात हे।

जनपद उत्तरकाशी से दुखद खबर सामने आ रही है यहां हो रही भारी बरसात और भूस्खलन से जनजीवन अस्त व्यस्त है यहां वर्षा के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भटवाडी से आगे कैप्टन ब्रिज, हेल्गूगाड, सुनगर, गंगनानी, सुक्खी नाला, हर्षिल, के पास बाधित हो गया है जिसे सुचारू क्या जा रहा है।
भटवाडी से लगभग 15 किलोमीटर आगे गगनानी में दोनों ओर से मार्ग बाधित होने से गगनानी में झरने के पास मलवे में बीती रात्रि एक मध्यप्रदेश के यात्रियो का वाहन फस गया आ रही खबरों के अनुसार इस वाहन में कई लोग सवार थे घटना स्थल पर पुलिस.होमगार्ड.स्थानीय लोगों व बीआरओ के मजदूरों द्वारा राहत कार्य किया जा रहा है। प्रारंभिक तौर पर आ रही खबरों के अनुसार वहां पर राहत और रेस्क्यू अभियान जारी है इस घटना में 2 लोगों के शव को निकाला गया है जबकि 2 लोगों के शवो के निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं जबकि दो एंबुलेंस में घायल लोगों को अस्पताल ले जाने की कार्रवाई की जा रही है विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है जबकि पहाड़ से लगातार पत्थर गिरने से रेस्क्यू कार्य प्रभावित हो रहा है 2 लोगों को उपचार के लिए भटवाड़ी सीएचसी लाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

Ad Ad Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top