संस्थान में अनुशासनहीनता के दौरान निष्कासित किए गए तीन दैनिक भोगी कर्मियों की पुन: बहाली कर दी गई है जिस के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कालेज, टनकपुर के निदेशक अमित अग्रवाल ने अवगत कराया कि विगत दिनों संस्थान में तैनात 3 दैनिक भोगी(संविदा) कर्मचारियों को अनुशासन हींनता के मद्देनजर संस्थान से निष्कासित किया गया था,जिन्हें जांचोपरांत पुनः सेवा में बहाल कर दिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए निदेशक डॉ अमित अग्रवाल ने बताया की 20 मई 2023 को जारी आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए अतिथि शिक्षक अलाप महार, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी मोहित गड़कोटी एवं तनुजा महर की तैनाती पुनः प्रारम्भ कर दी गई है। चंपावत न्यूज़




