उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग(उत्तराखंड)था एप्पल. डंडा मारा तो टपक गया आम की तरह.GRP व RPF की जंगल में कांम्बिंग. एप्पल के साथ एक गिरफ्तार……

एक्सप्रेस ट्रेन की दरवाजे पर खड़े होकर बात करना एक यात्री को तब महंगा पड़ा जब एक अज्ञात व्यक्ति ने चलती ट्रेन में डंडा मारकर यात्री का एप्पल मोबाइल फोन चलती ट्रेन से गिरा दिया और उसे लेकर जंगल में फरार हो गया यह तो भला हो आरपीएफ और जीआरपी का जिन्होंने समय रहते जंगल में संयुक्त अभियान चलाकर लूटे गए मोबाइल को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया नहीं तो यात्री को भारी नुकसान हो सकता था ।
पीड़ित उत्पल कुमार ने थाना जीआरपी हरिद्वार को सूचना दी कि लिंक एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14114 में देहरादून से हरिद्वार आते समय मोतीचूर के जंगल में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रेन के दरवाजे के पास डंडे से हमला कर मेरा आईफोन एप्पल कंपनी कीमत करीब ₹ 67000/- रुपये लूट लिया है सूचना के बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में जीआरपी आरपीएफ व जीआरपी एसओजी की एक टीम गठित कर, तत्काल टीम फरियादी को लेकर जंगल में कांबिंग हेतु जुट गई। उप निरीक्षक अनुज सिह थानाध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा आरपीएफ टीम के साथ मोतीचूर स्टेशन से हरिद्वार की तरफ जंगल मे कोंबिग शुरू की तो जंगल के अंदर एक संदिग्ध दिखाई दिया जिसे देखकर उक्त युवक ने उसको द्वारा पहचाना लिया पुलिस देखकर संदिग्ध जंगल में भाग गया पुलिस टीम द्वारा उस संदिग्ध को घेरकर पकड़ा गया जिसमें जिसके कब्जे से लूटा गया मोबाइल, एक डंडा व एक अवैध चाकू बरामद किया गया पकड़े गए आरोपी की पहचान शिवलाल पुत्र प्यारेलाल निवासी रामगढ, खडखडी, हरिद्वार रूप में हुई।

Ad
To Top