उत्तराखंड में नदी नालों और बैराज में शव मिलना अब आम होता जा रहा है पौड़ी के पशुलोक बैराज में शव दिखाई देने से वहां पर हड़कंप मच गया घटना की सूचना बैराज के कर्मचारियों ने SDRF टीम को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने शव को कब्जे में लेकर के उसे पुलिस को सौंप दिया ।
शनिवार को थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के पशुलोक बैराज में एक शव दिखाई दिखाई दिया पुलिस ने इसकी सूचना SDRF टीम को दी जिस
पर SDRF टीम के मुख्य आरक्षी किशोर कुमार अपनी टीम के मय रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल
पर पहुँचे टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐ पशुलोक बैराज में उतरकर शव तक पहुँच बनायी। SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुऐ अज्ञात शव को बरामद कर बॉडी बैग में डालकर मुख्य मार्ग तक लाया गया व जिला पुलिस को सुपर्द कर दिया जिसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया रेस्क्यू टीम में मुख्य आरक्षी किशोर कुमार.आरक्षी रविन्द्र सिंह.सुमित तोमर तोमर. नरेंद्र सिंह. फायरमैन सुमित नेगी.चालक दीपक कुमार आदि लोग थे।। होली न्यूज़ पौड़ी न्यूज़