उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग उत्तराखंड फिर देवदूत बनी एसडीआरएफ की टीम दो लोगों को टापू से किया रेस्क्यू देखें वीडियोPauri DM asks officers to remain in top gear during Kanwad Yatra बिग ब्रेकिंग उत्तराखंड फिर देवदूत बनी एसडीआरएफ की टीम दो लोगों को टापू से किया रेस्क्यू देखें वीडियो

मानसून की बरसात के साथ ही उत्तराखंड में नदी नाले उफान पर हैं पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को नदी नालों से दूर रहने के लिए सचेत भी कर रही है लेकिन इसके बावजूद भी अक्सर कहीं ना कहीं घटना का सामना जिला प्रशासन को करना पड़ रहा है ऐसा ही एक मामला देहरादून के छिद्दरवाला में सोंग नदी पर हुआ जहां एक टापू पर फंसे लोगों का एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाकर उन्हें सुरक्षित नदी पार कराया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)पी पी मोड में संचालित अस्पतालों का नियंत्रण वापस लेगी सरकार।।


बुधवार को आपदा नियंत्रण कक्ष, देहरादून द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि अतिवृष्टि से छिद्दरवाला में सोंग नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने के कारण दो लोग नदी पर बने टापू में फंस गए हैं। सूचना पर पोस्ट ढालवाला से इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण रेस्क्यू टीम मय फ्लड रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) अवैध खनन करते चार ट्रेक्टर एक डंपर और रेकी कर रही बाइक सीज, वन तस्करों में हड़कंप वन विभाग की बड़ी कार्रवाई ।।

यह भी पढ़ें दी पायनियर से-: Pauri DM asks officers to remain in top gear during Kanwad Yatra

https://www.pioneeredge.in/pauri-dm-asks-officers-to-remain-in-top-gear-during-kanwad-yatra/

स्थल पर पहुंची जहां SDRF टीम ने बिना समय गंवाए राफ्ट की सहायता से टापू पर फंसे व्यक्तियों तक पहुंचकर उन्हें सकुशल राफ्ट में बैठाकर नदी के पार लाया गया। रेस्क्यू किए गए युवकों की पहचान विक्की पुत्र श्री चंद्रवीर सिंह, उम्र 38, छिदरवाला. राजेश पुत्र बलेश्वर उम्र 28 छिदरवाला के रूप में हुई रेस्क्यू करने वाली टीम में इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान, मुख्य आरक्षी दरमान सिंह, अर्जुन सिंह, आरक्षी मनमोहन सिंह, नितेश खेतवाल, संदीप सिंह, पेरामेडिक्स अमित कुमार, चालक राहुल, आदि थे।

Ad
To Top