मोटरसाइकिल से हुए एक हादसे में भाजपा नेता के बेटे की दर्दनाक मौत हो गई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया लेकिन इस घटना में भाजपा नेता हिमांशु मौत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि निर्माणाधीन टनकपुर-जौलजीबी सड़क पर गौजी नाले के पास हादसे में भाजपा नेता और टनकपुर मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष हरीश भट्ट के बेटे की मौत हो गई। हादसा बाइक के पत्थर से टकराने से हुआ। बाइक में सवार दूसरा युवक घायल हो गया।
टनकपुर ककरालीगेट निवासी हर्षित भट्ट (22) पुत्र हरीश भट्ट और ऊधमसिंह नगर जिले के सितारगंज वार्ड नंबर 10 निवासी हिमांशु पंत (30) पुत्र प्रकाश पंत के साथ रविवार शाम पांच बजे बाइक से चूका से टनकपुर आ रहा था। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि ठुलीगाड़ से आठ किमी दूर गौजी नाले पर बाइक असंतुलित होकर पत्थर से टकराकर पांच फीट खाई में लुढ़क गई। बाइक चला रहे हर्षित की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे सवार हिमांशु घायल हो गए। पुलिस ने हिमांशु को उप जिला अस्पताल भर्ती कराया। डॉ. आफताब अंसारी ने बताया कि चोटिल युवक हिमांशु पंत खतरे से बाहर है।
बताया गया है कि कुछ देर पूर्व ही हर्षित के पिता इसी मार्ग से अपनी मां को बमनगांव छोड़कर लौटे थे। इसी साल जून में टीजे रोड पर एक और बाइक हादसे मैं एक युवक की मौत हुई थी। टनकपुर न्यूज़
