उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग (उत्तराखंड) हेमकुंड साहिब के खुलेंगे कपाट कल.पंच प्यारों की अगुवाई में पहला जत्था हेमकुंड साहिब हुआ रवाना ।।

शनिवार को खुलगे हेमकुंड साहिब व लक्ष्मण मंदिर के कपाट
जोशीमठ। गोविन्दघाट गुरुद्वारे से पंच प्यारों की अगुवाई में पहला जत्था हेमकुंड साहिब के लिये रवाना हुआ, जो हेमकुंड साहिब के मुख्य पडाव घांघरिया मे रात्रि विश्रराम करेगा। जिसके बाद शनिवार को सुबह हेमकुंड साहिब के लिये रवाना होगा, इस साल की पहली अरदास के साथ ही हेमकुंड साहिब के कपाट ग्रीष्मकाल के लिय खुलेगे।
गोविन्दघाट गुरुद्वारे से पंजाब के बैण्डो की मधुर ध्वनी के बीच गोविन्दघाट गुरुद्वारे से पंच प्यारो की अगुवाई में सुबह आठ बजे गुरुद्वारा से तीर्थ यात्रीयों का पहला जत्था घांघरिया के लिये रवाना हो गया है। हेमकुंड साहिब की यात्रा को लेकर यात्रीयों में भारी उत्साह बना हुआ है। हेमकुड साहिब मैनेजमेट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिह विन्द्रा ने पंच प्यारो को सरोपा भेट कर घांघरिया के लिये रवाना किया। हेमकुड साहिब मैनेजमेट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिह विन्द्र ने बताया कि शनिवार को 10 बजे सिखो के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट खोल दिये जायेगे। उन्होने कहा कि इस वर्ष हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर भारी बर्फ है जिससे 60 साल से अधिक उम्र के श्रदालुओ व बच्चे के लिये यात्रा न करने की सलाह दी गई है।

Ad
To Top
-->