उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग(उत्तराखंड) रामनगर में जी 20 सम्मिट के तहत राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस हुई शुरू.20 देशों के डेलीगेट ले रहे हैं भाग ।।

रामनगर :- उत्तराखंड के रामनगर में आज 29 मार्च को जी-20 समिट शुरू हो गई है जिसमे राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है जिसमे 20 देशों के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकर मौजूद हैं ।

इन देशों के डेलीगेट है शामिल जिनमे अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल है। वही मित्र देश बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात के डेलीगेट भी शामिल है ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) विश्व आयुर्वेदिक कांग्रेस जैसे बडे़ प्लेटफार्म का उत्तराखंड को मिला लाभ. सीएम धामी

समिट में विश्व की 13 संस्थाएं भी शामिल हैं इसमें संयुक्त राष्ट्र (यूएन), अंतरराष्ट्रीय मु्द्रा कोष (आईएमएफ), विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ), विश्व श्रम संगठन (आईएलओ), वित्तीय स्थिरता बोर्ड (एफएसबी), एटीडी (एशियाई विकास बैंक), ओईसीडी (ऑर्गनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक कॉरपोरेशन एंड डेवलपमेंट), एयू चेयर (अफ्रीकन यूनियन), नेपाड चेयर (न्यू पाटर्नरशिप फॉर अफ्रीकन डिपार्टमेंट), एशियन चेयर (एसोसिएट ऑफ साउथ एशिया नेशन), आईएसए (इंटरनेशनल सोलर एलायंस), सीडीआरआई (कोलेशन फॉर डिजाइटर रिजलिंट इनफारट्रेक्चर) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) उत्तराखंड तराई बीज विकास निगम अंशधारियों कि ई- वोटिंग प्रारंभ, इस दिन होगी वार्षिक सामान्य बैठक ।।

इन बिंदुओं पर है भारत की प्राथमिकताएं-

हरित, विकास, जलवायु वित्त और लाइफ।
त्वरित, समावेशी और लचीला विकास।
एसडीजी (सबस्टेनिबल डवलपमेंट गोल्स) पर प्रगति में तेजी लाना।
तकनीकी परिवर्तन और डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना।
21वीं सदी के लिए बहुपक्षीय संस्थान।
महिलाओं के नेतृत्व में विकास

Ad
To Top