Uttarakhand City News
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने पुनः परीक्षा की तिथि घोषित की
हरिद्वार। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने सूचित किया है कि उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2025 (PCS Pre Exam) के द्वितीय प्रश्न-पत्र ‘सामान्य बुद्धिमत्ता परीक्षा (General Aptitude Test)’ का पुनः आयोजन किया जाएगा।
आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, यह परीक्षा 10 सितम्बर, 2025 (बुधवार) को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एकल सत्र में पिथौरागढ़ जनपद/नगर स्थित परीक्षा केन्द्र पर आयोजित होगी। यह परीक्षा केवल उन्हीं 15 अभ्यर्थियों के लिए होगी, जिनके अनुक्रमांक पूर्व में आयोग की वेबसाइट पर 25 जुलाई को जारी विज्ञप्ति में प्रकाशित किए गए थे।
अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र (Admit Card) 29 अगस्त, 2025 से आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। डाक द्वारा प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे। आयोग ने निर्देश दिया है कि सभी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में अंकित आवश्यक दिशा-निर्देशों का अनुपालन अवश्य करें।
सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि परीक्षा की संपूर्ण जानकारी केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।




