उत्तराखण्ड

(बिग ब्रेकिंग) उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने पुनः परीक्षा की तिथि की घोषित।।

Uttarakhand City News

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने पुनः परीक्षा की तिथि घोषित की

हरिद्वार। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने सूचित किया है कि उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2025 (PCS Pre Exam) के द्वितीय प्रश्न-पत्र ‘सामान्य बुद्धिमत्ता परीक्षा (General Aptitude Test)’ का पुनः आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) थराली में युद्धस्तर पर जारी राहत एवं बचाव अभियान ।।

आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, यह परीक्षा 10 सितम्बर, 2025 (बुधवार) को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एकल सत्र में पिथौरागढ़ जनपद/नगर स्थित परीक्षा केन्द्र पर आयोजित होगी। यह परीक्षा केवल उन्हीं 15 अभ्यर्थियों के लिए होगी, जिनके अनुक्रमांक पूर्व में आयोग की वेबसाइट पर 25 जुलाई को जारी विज्ञप्ति में प्रकाशित किए गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  रोजगार मेला(उत्तराखंड) इस जनपद में आ रही हैं बड़ी कंपनियां, नियमित नौकरी का ऑफर, ऐसे करें आवेदन ।।

अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र (Admit Card) 29 अगस्त, 2025 से आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। डाक द्वारा प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे। आयोग ने निर्देश दिया है कि सभी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में अंकित आवश्यक दिशा-निर्देशों का अनुपालन अवश्य करें।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) इस जनपद में यातायात हेतु सभी सड़कें दूरस्थ,यातायात सुचारू।।

सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि परीक्षा की संपूर्ण जानकारी केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

Ad Ad Ad Ad
To Top