उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-: (उत्तराखंड) खनन माफिया द्वारा पुलिस जवान पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार.कोतवाल भी हटाए गए।।

देहरादून। कैंट क्षेत्र में पुलिसवाले पर ट्रैक्टर चढ़ाने की ना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में पुलिस महानिदेशक से आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कोतवाल कैंट को हटाकर संपूर्णानंद गैरोला को नया कोतवाल बनाया गया है।
मालूम हो कि कल 26 फरवरी की प्रातः में नून नदी गढी कैन्ट देहरादून में वसीम उर्फ गादड , समीम, अर्सलान तथा सोहेल पुत्र गण शमशाद निवासीगण आमवाला मस्जिद के पास थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून, जो अवैध खनन का कार्य करते हैं अवैध रुप से खनन कर चोरी कर रहे थे। प्रातः 6.00 बजे लगभग थाना कैन्ट पर नियुक्त कानि चालक मनोज कुमार जो प्रतिदिन की तरह मॉर्निंग वॉक पर ग्रीन लॉन एकेडमी जैन्तनवाला के पास घूम रहा था को मार्निंग वॉक के दौरान वसीम उर्फ गादड आदि ट्रैक्टर संख्या UK07CB 9583 मय ट्रॉली में नून नदी से अवैध खनन चोरी कर लाते हुये देखकर रोका गया, जिसे चालक समीम चला रहा था। कानि0 चालक मनोज द्वारा अवैध तरीके से खनन चोरी कर ले जाते हुये पाये जाने पर ट्रैक्टर रोकने के उपरान्त थाना कैन्ट पर नियुक्त कानि0 दीपक को अपने मोबाइल द्वारा अवगत कराकर ग्रीन लॉन एकेडमी जैन्तनवाला मौके पर पहुंचने हेतु कहा गया। कानि0 दीपक द्वारा रात्रि चीता कर्मगण जोगेन्द्र एवं अवनीश को भी अवगत कराकर मौके पर पहुंचने हेतु कहा गया। जब कानि0 दीपक, जोगेन्द्र व अवनीश जैन्तनवाला ग्रीन लॉन एकेडमी के पास पहुंचे तो देखा कि कानि0 मनोज सड़क पर घायल व बेहोशी की अवस्था में पडा है, जिसके सर मुंह से काफी ब्लड बह रहा था को तुरंत प्राईवेट वाहन से सिनर्जी अस्पताल भर्ती कराया गया ।
जानकारी पर पाया कि वसीम आदि उक्त चारों व्यक्ति जो कानि0 चालक मनोज को पहले से ही भली-भांति पहचानते थे तथा थाना कैन्ट के चालक होने के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी रखते हैं, द्वारा खनन करते हुये पकड़े जाने पर पुलिस द्वारा ट्रैक्टर सीज करने के डर से कानि0 चालक मनोज कुमार को जान से मारने की नीयत से सभी अभियुक्त गणों द्वारा एक राय होकर उसके ऊपर खनन से भरा ट्रैक्टर को चढाकर कानि0 मनोज को घायल कर ट्रैक्टर सहित मौके से फरार हो गये। जिस सम्बन्ध में थाना कैन्ट पर मु0अ0स0 28/2023 धारा 34/307/333/353 भादवि बनाम 1-वसीम उर्फ गादड 2- समीम 3- अर्सलान तथा 4- सोहेल पुत्र गण शमशाद नि0 गण आमवाला मस्जिद के पास थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून पंजीकृत किया गया । अभियुक्त गण समीम आदि द्वारा घटना कारित करने के उपरान्त फरार हो गये । जिनकी तलाश हेतु उच्चाधिकारी गणों के आदेशानुसार अलग–अलग टीम गठित की गयी। आज सोमवार 27 फरवरी को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त समीम पुत्र शमशाद उम्र 29 वर्ष निवासी आमवाला मस्जिद के पास थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून को ग्राम आमवाला के पास थाना प्रेमनगर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त समीम की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर संख्या UK07CB 9583 को गुजराडा करनपुर मैदान के पास झाडियो से अवैध खनन पत्थर से भरा सहित बरामद किया गया । अन्य अभियुक्त गण अभी फरार चल रहे है। जिनकी तलाश जारी है।

Ad
To Top