हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि हरिद्वार पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने सहायक और कनिष्ठ अभियंता (एई/जेई) भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में 96 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। उन्होंने बताया कि इन 96 आरोपियों में से 21 भर्ती परीक्षा नकल माफिया से ताल्लुक रखते हैं. एसआईटी ने पिछले कुछ महीनों में जुटाए गए ठोस सबूतों के आधार पर चार्जशीट दायर की है और सभी दोषियों को सजा दिलाई जाएगी, एसएसपी ने कहा।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने पिछले साल 7 मई से 10 मई तक जेई परीक्षा आयोजित की थी और इस लिखित परीक्षा में कुल 3,853 उम्मीदवारों का चयन हुआ था. एई परीक्षा 23 अप्रैल से चार दिनों के लिए आयोजित की गई थी, जिसके माध्यम से आयोग द्वारा 531 उम्मीदवारों का चयन किया गया था। एई-जेई पेपर लीक मामले के कई आरोपी इस साल जनवरी में हुए लेखपाल-पटवारी परीक्षा पेपर लीक मामले में भी कथित रूप से शामिल हैं. एसआईटी पिछले महीने की शुरुआत में लेखपाल-पटवारी धोखाधड़ी मामले में 60 अभियुक्तों के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दायर कर चुकी है, जिसमें 40 उम्मीदवार शामिल हैं, जिन्होंने कथित तौर पर परीक्षा पास करने के लिए परीक्षा पत्र खरीदे थे।