उत्तराखंड में कावड़ यात्रा अपने पीक पर है ऐसे में टिहरी जनपद में कांवड़ पर्व के दृष्टिगत विकासखण्ड नरेन्द्रनगर के अन्तर्गत नगर पालिका मुनि की रेती, ढालवाला व तपोवन क्षेत्रान्तर्गत संचालित विद्यालयों में 17 जुलाई, 2023 तक प्रत्येक सप्ताह के सोमवार एवं शनिवार को अवकाश घोषित किया गया है।
कांवड़ पर्व के दृष्टिगत कांवड़ यात्रा मार्गों पर अत्यधिक भीड़ होने के मद्देनजर मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी द्वारा विकासखण्ड नरेन्द्रनगर के नगर पालिका मुनि की रेती, ढालवाला व तपोवन क्षेत्रान्तर्गत संचालित रा.इ.का./रा.उ.मा.वि./रा.उ.प्रा.वि./रा.प्रा.वि./निजी मान्यता प्राप्त विद्यालय/ सहायता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 17 जुलाई, 2023 तक प्रत्येक सप्ताह के सोमवार एवं शनिवार को अवकाश घोषित करने के निर्देश दिये गये हैं।