
उधम सिंह नगर से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजूनाथ टीसी द्वारा किए गए 04 उप निरीक्षकों के स्थानांतरण किए हैं।

उधम सिंह नगर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजूनाथ टीसी द्वारा जनपद में 04 उप निरीक्षकों स्थानांतरण किए गए हैं l
उप निरीक्षक हरविंदर सिंह
कोतवाली रुद्रपुर से
एसएसआई कोतवाली सितारगंज.
उप निरीक्षक विनोद फर्त्याल
एसएसआई सितारगंज से
एसएसआई कोतवाली किच्छा।.
उप निरीक्षक सुनील सुतैडी
एसएसआई कोतवाली किच्छा से
प्रभारी चौकी बॉसफोड़ान काशीपुर.
उप निरीक्षक अशोक कांडपाल
प्रभारी चौकी बॉसफोड़ान काशीपुर
से थाना नानकमत्ता के लिए स्थानांतरित किए गए हैं।

