उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग(उत्तराखंड) अवैध खनन और लकड़ी को लेकर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई.चार वाहन सीज ।।।

खनन सत्र जैसे-जैसे अपने विराम की ओर बढ़ रहा है वैसे वैसे अवैध खनन कार्य से जुड़े लोग भी सक्रिय हो गए हैं तराई पश्चिमी वन प्रभाग में जहां अवैध खनन पर वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है वही तराई पूर्वी में भी अवैध रूप से साल के पेड़ को काट कर ले जाते हुए वन विभाग की टीम ने एक ट्रैक्टर को ट्रॉली सहित पकडा है .।
प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रकाश चन्द्र आर्य व एआरटीओ रामनगर संदीप वर्मा के नेतृत्व में वन क्षेत्राधिकारी सुरक्षा बल पूरन सिंह खनायत व रामनगर रेंज की टीमों ने एक डंपर कालूसिद्ध गेट , एक डंपर, एक ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ंजा से बिना प्रपत्र के उप खनिज ले जाते हुए पकड़ा तीनों वाहनों को पापड़ी चौकी परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया।
साथ ही परिवहन विभाग की टीम के द्वारा वाहनों के कागजात , फिटनैस, वाहन चालकों के लाईसेंस व ओवरलोड को चैक कर कार्रवाई कर रही है संयुक्त टीम की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा है।
उधर तराई पूर्वी वन प्रभाग के डौली रेंज टीम ने इमली घाट क्षेत्र से लगे गौला नदी में एक ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध रूप से लदे साल की कीमती लकड़ी को ले जाते हुए पकड़ा इस बीच लकड़ी तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए आरओ नवीन पवार के अनुसार ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ कर डौली रेंज परिसर लालकुआ में सीज कर दिया गया है यह लकड़ी कहां से कटी और कहां जा रही थी इसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है तथा तस्करों के खिलाफ भी वन विभाग जांच पड़ताल में जुटा हुआ है ।

Ad
To Top