उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग (उत्तराखंड) होनहार छात्र-:पंतनगर विश्वविद्यालय के इन दो छात्रों का हुआ नामी कंपनी में चयन.मिला इतना पैकेज. दें बधाइयां ।।

पंतनगर विश्वविद्यालय के छात्रों ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए पंतनगर विश्वविद्यालय के साथ-साथ उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया है विश्वविद्यालय के होनहार छात्रों का देश की प्रतिष्ठित कंपनी मैं चयन हुआ है इनके चयन से जहां परिवार में भी खुशी का माहौल है वहीं पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति ने भी छात्रों को बधाई दी है विश्वविद्यालय के दो होनहार छात्रों का मैसर्स आईटीसी लिमिटेड कम्पनी मैं चयन विष्वविद्यालय के सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय में साक्षात्कार के आधार पर हुआ है दो विद्यार्थियों हर्षित उपाध्याय एवं हर्ष सहगल (बी.टेक. मैकेनिकल इजीनियरिंग) का चयन प्रशिक्षण के उपरान्त लगभग पैकेज रू. 4.25 लाख प्रतिवर्ष देय होगी।
विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान द्वारा चयनित विद्यार्थी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डा. दीपा विनय निदेशक सेवायोजन एवं परामर्श ने भी चयनित छात्र को बधाई दीं।

Ad
To Top