यहां नायव तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से अतिरिक्त तहसीलदार के पद से नवाजा गया है जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी ने आदेश जारी करते हुए राम प्रसाद आर्य नायव तहसीलदार मुंनस्यारी को तत्काल प्रभाव से प्रभारी तहसीलदार मुंनस्यारी तथा दिनेश कुटौला में तहसीलदार बेरीनाग थल एवं प्रभारी तहसीलदार बेरीनाग को तत्काल प्रभाव से प्रभारी

तहसीलदार .थल गंगोलीहाट का अतिरिक्त प्रभारी तहसीलदार बनाए जाने के आदेश किए गए हैं जो तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं गौरतलब है कि पिथौरागढ़ क्षेत्र में कार्यरत नवाजिश खलीक तहसीलदार मुंस्यारी एवं अबरार अहमद तहसीलदार गंगोलीहाट को पदोन्नत डिप्टी कलेक्टर पद पर योगदान देने पर कार्यमुक्त किए जाने के बाद अब तहसीलदार मुंस्यारी एवं तहसीलदार गंगोलीहाट के लिए इन दोनों तहसीलदारों को तत्काल प्रभाव से अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।




