उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग (उत्तराखंड) वानिकी प्रशिक्षण अकादमी में वन रेंजर हुए पास आउट. हुए जंगलों की सेवा के लिए तैयार।

हल्द्वानी -: लंबी चयन प्रक्रिया के बाद तथा प्रशिक्षण पूरा करने के साथ ही वन रेंजरो कि अब वन्य क्षेत्र में जिम्मेदारी बढ़ गई है वानिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी में आज पश्चिम बंगाल के 41 वन रेंजर पासिंग आउट परेड में शामिल हुए, पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के रूप में अपर प्रमुख वन संरक्षक एसएस रसाईली समेत विभाग के अन्य आला अधिकारी भी मौजूद रहे, 41 वन रेंजर आज प्रशिक्षण लेकर पूरी तरह से वनों की सेवा करने के लिए तैयार हो गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) परेड ग्राउंड दशहरा मेले में पहुंचे सीएम धामी, विजयदशमी की दी शुभकामनाएं।।

पासिंग आउट परेड के दौरान सभी 41 वन रेंजरों ने जंगलों में वन्य संपदा के साथ ही वन्यजीवों की रक्षा करने का वचन लिया है। मुख्य अतिथि अपर प्रमुख वन संरक्षक एसएस रसाईली ने कहा हल्द्वानी के उत्तराखंड वानिकी प्रशिक्षण अकैडमी में पश्चिम बंगाल के 41 वन रेंज अधिकारियों ने 18 महीने का प्रशिक्षण लिया है, जिसमें इनको हर तरीके की परिस्थिति में ढलने का प्रशिक्षण दिया गया है, कि जंगल के अंदर पुराने और नए तरीकों से किस तरीके से काम किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) DM को मिली शिकायत.अब यहां आधार सेंटरों में छापेमारी जारी।।

वही प्रशिक्षण पूरा करने के बाद पश्चिम बंगाल के वन रेंजर अधिकारियों का कहना है, कि जंगलों के अंदर वन्य संपदा के साथ ही वन्यजीवों की रक्षा करना बहुत बड़ी चुनौती है, जिसको वह पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करेंगे इसी के साथ अब वह पूरी तरह से वन सेवा के लिए तैयार हो गए हैं ।

To Top