उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग उत्तराखंड वन विभाग ने 5 स्वर्ण जीतकर कुल 39 पदक जीते.वन मंत्री ने विजेता खिलाड़ियों को दी बधाई

देहरादून-: अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य ने पदक तालिका में अपना स्वर्णिम इतिहास बरकरार रखते हुए 5 स्वर्ण 16 रजत एवं 18 कांस्य पदक के साथ कुल 39 पदक जीते है।
10 मार्च से 14 मार्च तक पंचकूला हरियाणा में आयोजित अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को प्रथम. कर्नाटक को द्वितीय. केरल को तृतीय. मध्य प्रदेश को चतुर्थ. तथा तमिलनाडु को पांचवां स्थान मिला. वही उत्तराखंड को इस पूरी स्पर्धा में छठा स्थान प्राप्त हुआ इसके अलावा 11 प्रतिभागियों को चौथा स्थान प्राप्त हुआ जिसके आधार पर टीम द्वारा कुल 114 अंक अर्जित किए. जिसमें मोहित तिवारी ने बैडमिंटन में 3 स्वर्ण जिसमें एक बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स तथा एक बैडमिंटन पुरुष ओपन डबल तथा एक बैडमिंटन युगल ओपन सम्मिलित रहे। उत्तराखंड को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर वन मंत्री सुबोध उनियाल. प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण आरके सुधांशु एवं प्रमुख वन संरक्षक हौप उत्तराखंड विनोद कुमार द्वारा वन टीम उत्तराखंड की इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

Ad
To Top