अवैध खनन एवं अवैध रूप से उप खनिज को लेकर जाने वाले तथा लकड़ी के तस्करी को लेकर प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी प्रकाश चंद्र आर्य के दिशा निर्देशन पर चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को मुखबिर की सूचना पर जसपुर काशीपुर मोटर मार्ग में चेकिंग के दौरान वन क्षेत्राधिकारी दक्षिणी जसपुर रेंज के नेतृत्व में अवैध सागौन की लकड़ी को लेकर जाते हुए एक पिकअप वाहन को टीम ने पकड़ने में सफलता पाई है जबकि मौके का फायदा उठाकर पिकअप चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया जिस पर वन विभाग की टीम ने वाहन को रेंज परिसर में लाकर सीज कर दिया गया चेकिंग टीम में वन दरोगा राजेंद्र सिंह राणा. वाहन चालक रक्षपाल सिंह.श्रमिक सुलेमान व लाखन शामिल थे। इसके अलावा गश्ती टीम ने काशीपुर-कुंडेश्वरी रोड पर काशीपुर चीमा चोराहा के पास खनिज रॉयल्टी से अधिक उप खनिज को लेकर के जाते हुए एक वाहन को सीज किया .प्रभागीय वनाधिकार तराई पश्चिमी प्रकाश चंद्र ने बताया कि वाहन संख्या यूके 18सीए- 1143 जो उप खनिज (रेता) के वाहन को रोककर चेक किया तो उसमें रॉयल्टी की मात्रा से अधिक अवैध रेता को लेकर जा रहा था जिस पर टीम ने सीज कर उसे हल्दुआ वन चौकी/हल्दुआ गेट पर खड़ा किया गया तथा जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है। रामनगर न्यूज़