उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग(उत्तराखंड) दु:खद-: गंगा की तेज धार में बहा गाइड.पर्यटकों को घुमाने लाया था वशिष्ठ गुफा।।

शिवपुरी, ऋषिकेश में नदी में डूबा युवक, SDRF ने चलाया सर्च ऑपरेशन।

रविवार को SDRF को सूचना प्राप्त हुई कि शिवपुरी, ऋषिकेश में वशिष्ट गुफा के पास एक युवक नदी में डूब गया है।

उक्त सूचना पर पोस्ट ब्यासी से HC मनीष रौतेला के हमराह SDRF टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) सीएम धामी ने 84.80 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण।।

घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम को ज्ञात हुआ कि डूबने वाला युवक ईशान, 23 वर्ष, निवासी – लखनऊ, जोकि यहाँ एक गाइड का कार्य करता है और भंडारी स्विस कॉटेज योग विद्या मंदिर तपोवन से अपने साथ टूरिस्ट को लेकर वशिष्ट गुफा आया था। वशिष्ठ गुफा के पास गंगा नदी में नहाते समय असंतुलित होने से नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से लापता हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)यहां झील से हो रही है परेशानी. ग्रामीणों ने DM से लगाई गुहार।

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर सभी संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग की जा रही है व प्रभावी सर्च हेतु एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

Ad
To Top