अल्मोड़ा

बिग ब्रेकिंग (उत्तराखंड) ढोल, दमाऊ, मसकबीन, रणसिंगा, तुरही, नगाड़ा, ढाल-तलवार. पेशेवर कलाकारों को मिल रहे हैं निशुल्क.यहां कर सकते हैं आवेदन. आखिरी तारीख है नजदीक।।

सरकार ने अनुसूचित जाति के परंपरागत पेशेवर कलाकारों को निशुल्क वाद्य यंत्र प्रदान करने का फैसला लिया है जिस कड़ी में प्रभारी निदेशक राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा चन्द्र सिंह चैहान ने बताया कि निदेशक संस्कृति निदेशालय उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा दिनाॅंक 01 फरवरी, 2023 को विभिन्न समाचार पत्रों में देहरादून से विज्ञप्ति के माध्यम से अनुसूचित जाति के परम्परागत/पेशेवर कलाकारों को निःशुल्क वाद्ययंत्र यथा-ढोल, दमाऊ, मसकबीन, रणसिंगा, तुरही, नगाड़ा, ढाल-तलवार आदि प्रदान किये जाने हेतु प्रदेश भर के समस्त जनपदों के पारम्परिक लोक कलाकारों से दिनाॅंक 20 फरवरी, 2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि आज की तिथि तक कुमाऊ मण्डल के किसी भी जनपद से इस सम्बन्ध में कोई आवेदन पत्र संस्कृति विभाग को प्राप्त नहीं हुए है।
उन्होंने बताया कि जनपद के अनुसूचित जाति के परम्परागत/पेशेवर कलाकारों से दिनाॅंक 20 फरवरी, 2023 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जिलाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने बताया कि आवेदक राजकीय संग्रहालय, अल्मोड़ा से प्रारूप प्राप्त कर सकते है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top