उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग(उत्तराखंड) इस जनपद में तीन स्थानीय अवकाश हुए घोषित. आदेश हुए जारी ।।

जिला न्यायाधीश प्रेम सिंह खिमाल ने माननीय उच्च न्यायालय के परिपेक्ष में जिला न्यायालय एवं बाह्ा स्थित सिविल न्यायालय, काशीपुर, खटीमा, बाजपुर, जसपुर, सितारगंज तथा किच्छा के सभी न्यायालयों एवं कार्यालयों में कलैण्डर वर्ष-2023 तीन स्थानीय अवकाश घोषित किये है। उन्होने बताया कि 09 मार्च 2023 बृहस्पतिवार कृष्ण पक्ष द्वितीय, 15 अप्रैल 2023 शनिवार कृष्ण पक्ष दशमी एवं 24 नवम्बर 2023 शुक्रवार को गुरू तेग बहादुर शहीद दिवस के अवसर पर जजशिप उधमसिंह नगर के सभी न्यायालय एवं कार्यालय स्थानीय अवकाश घोषित होने के फलस्वरूप बन्द रहेंगे। उधम सिंह नगर न्यूज़

Ad Ad
To Top