उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग(उत्तराखंड) कोरोना अपडेट-: डराने लगे हैं कोरोना के बढ़ते मामले.आज फिर हुई एक व्यक्ति की मौत. आज भी आंकड़ा 100 से पार ।।

देहरादून
राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं आज नए पॉजिटिव केसो की संख्या 108 हो गई है जबकि आज एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है इस वर्ष अब तक 1004 में कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोग पाए गए जबकि अब तक राज्य में 8 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है आज एक व्यक्ति की मौत देहरादून के गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज में हुई है इस तरह जनपद बार कोरोना के मामलों की बात की जाए तो आज अल्मोड़ा में 01 चंपावत में 03 देहरादून में 53 हरिद्वार में 10 नैनीताल में 17 पौड़ी गढ़वाल में 04 पिथौरागढ़ में 06 टिहरी गढ़वाल में 13 उधम सिंह नगर में 01 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया जबकि राज्य में उत्तरकाशी. रुद्रप्रयाग. चमोली. तथा बागेश्वर जनपद ही ऐसे जनपद है जहां पर कोरोना संक्रमण नियंत्रित पाया गया है इस तरह आज 108 नये पॉजिटिव केस आने के साथ राज्य में इसकी संख्या बढ़कर के अब तक 1004 हो चुकी है वही अल्मोड़ा में 15 बागेश्वर में 05 चमोली में 08 चंपावत में 07 देहरादून में 108 हरिद्वार में 30 नैनीताल में 70 पौड़ी गढ़वाल में 12 पिथौरागढ़ में 08 रुद्रप्रयाग में 01 टिहरी गढ़वाल में 13 उधम सिंह नगर में 02 तथा उत्तरकाशी में 11 मरीज कुरोना संक्रमण का इलाज करा रहे हैं. राज्य में बढ़ रहे लगातार कोरोना के मामलों के बाद सरकार ने भी एहतियातन कदम उठा लिए हैं तथा भीड़ भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए लोगों को खुद आगे बढ़कर एतिहाद बरतना चाहिए ।।

Ad
To Top