उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग उत्तराखंड बद्रीनाथ धाम दर्शन करने आई महिला हुई बेहोश होमगार्ड हेल्पलाइन ने तुरंत दी प्राथमिक चिकित्सा सुविधा अस्पताल में किया भर्ती

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में जहां राज्य सरकार दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों की हर संभव सहायता करने में जुटी है वही पहली बार होमगार्ड को भी चारधाम यात्रा में बेहतर व्यवस्थाओं को बनाने के लिए लगाया गया है इसी का नतीजा है कि जिला कमांडेंट श्यामेंन्द्र कुमार साहू के नेतृत्व में पूरी टीम मेहनत और लगन के साथ दिव्यांग जनों और वृद्धों की सेवा में जुटी हुई है और होमगार्ड हेल्पडेस्क में तैनात होमगार्ड्स भगवान श्री बदरीनाथ जी के दर्शन के लिए प्रतिदिन आ रहे देश विदेश के श्रद्धालुओं दिव्यांग जनों असहाय वृद्ध के लिए बड़े मददगार

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) विस्फोट से दहला कारखाना. कई घायल.

साबित हो रहे हैं तथा होमगार्ड विभाग द्वारा स्थापित होमगार्ड हेल्पडेस्क सें श्रद्धालुओं की संजीवनी सिद्ध हो रही है खासकर उन श्रद्धालुओं के लिए जो अधिक वृद्धावस्था के कारण बीमार हो रहे हैं इस प्रकार के श्रद्धालुओं की हरसंभव होमगार्ड हेल्पडेस्क द्वारा बिना किसी भेदभाव के निस्वार्थ भाव से भरपूर सहायता की जा रही है बीते रोज विजया प्रभाकर उम्र 57 वर्ष निवासी बेंगलुरु जो बदरीनाथ दर्शन के लिए आई थी दर्शन करते वक्त बेहोश होकर गिर गई जिसकी सूचना मंदिर समिति के कर्मचारियों द्वारा होमगार्ड हेल्पडेस्क में दी गई हेल्प डेस्क में ड्यूटी पर उपस्थित उम्मीद लाल तथा दीपक सिंह द्वारा बिना देर किए हुए तुरंत मंदिर जाकर उक्त श्रद्धालु को प्राथमिक उपचार देकर उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर उपचार कराया गया जिससे उसकी जान बच गई श्रद्धालु द्वारा बदरीनाथ धाम में स्थापित होमगार्ड हेल्प

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)नैनीताल जनपद में भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट. तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान में इन जनपदों में भी येलो अलर्ट 3 घंटे भारी।।

की बहुत सराहना की गई उक्त होमगार्ड के इस तत्परता से कार्य करने के लिए कमांडेंट जनरल होमगार्डस द्वारा नगद पुरस्कार दिया गया l उत्साहवर्धन एवं अन्य होमगार्ड के प्रेरणा हेतु जिला कमांडेंट चमोली एस के साहू द्वारा उक्त होमगार्ड की प्रशंसा करते हुए प्रशंसा प्रमाण पत्र दिए जाने की संस्तुति की गई जिसे आगामी दिवस में उक्त दोनों होमगार्ड को नगद पुरस्कार एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगाl इस होमगार्ड हेल्प डेस्क को और अधिक क्रियाशील बनाने के लिए जिला कमांडेंट चमोली द्वारा अत्यंत मेहनत करके दिन रात लगातार प्रयास किए जा रहे हैं उक्त हेल्पडेस्क से होमगार्ड विभाग की आम जनता, देश विदेश से आए श्रद्धालुओं में दिन प्रतिदिन छवि के साथ-साथ गरिमा भी बढ़ रही हैl चमोली न्यूज़

Ad Ad Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top