उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग-:(उधमसिंह नगर) जल जीव के दुश्मन चढ़े एसओजी के हाथ,190 कछुए तथा कार बरामद. कछुओं को छोड़ा उनके वास स्थल ।।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता,190 कछुओं के साथ 2 तस्कर को किया गिरफ्तार।।
उधम सिंह नगर
जनपद में मादक पदार्थों के साथ-साथ वन्य जीव जंतु संरक्षण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत उत्तराखंड एसओजी और उधम सिंह नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 2 लोगों के कब्जे से 190 जीवित कछुए बरामद हुए जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर वन विभाग के सहयोग से उन जीवित कछुए को सुरक्षित उनके वास स्थल पर छोड़ दिया ।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Weather Alert: अगले 5 दिन भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी | Heavy Rainfall in Uttarakhand


मंगलवार को SOG टीम को सूचना मिली कि कुछ लोग वन्य जीव की तस्करी को लेकर आ रहे हैं जिस पर वन अन्तर्राज्यीय सीमा चौकी वन विभाग बरेली रोड पुलभट्टा के पास से वाहन स्पीफ्ट कार UK06W5777 को रोकना चाहा तो उसमें सवार दो लोग कूदकर भागने लगे जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रहलाद मण्डल पुत्र स्व0 प्रताप मण्डल निवासी मोतीपुर नं0 01 दिनेशपुर थाना दिनेशपुर जिला ऊधम सिंह नगर व विष्णु डे पुत्र निमाई डे निवासी सी0 ब्लॉक ट्रॉजिट कैम्प थाना ट्रॉजिट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर को धर दबोचा जब उनकी कार की तलाशी ली तो उनके कब्जे से कुल 190 पीस जिन्दा कछुवे वजन लगभग 150 किग्रा बरामद हुए पुलिस ने कार से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया ।
पुलिस ने इस संबंध में 191/2021 धारा 9/39/44/48/ 48A/49/ 498/51/52 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज कर उनका चालान कर दिया।
पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि उक्त कछुओं को वह एक लाख में करहैल इटावा से खरीद कर लाया था जिन्हें वह रतन फार्म नंबर 3 शक्ति फार्म निवासी विवेक माली व संजय नगर खेड़ा निवासी राजेश चौहान उर्फ भोला के साथ बेचता है और यह लोग इन कछुए को काटकर एक हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचते हैं पुलिस के अनुसार अंतर्जनपदीय कीमत 38 लाख आंकी गई है।

Ad Ad Ad Ad
To Top