उत्तर प्रदेश
बिग ब्रेकिंग-:यहां गंगा में नहा रहे थे दो युवक,एक को महिला ने बचाया तो दूसरा गंगा में डूबा, परिवार में कोहराम ।।
गंगा में नहाते समय हुआ हादसा, पानी में डूबने से युवक की मौत- SDRF ने किया शव बरामद।

पारा बढ़ते ही राज्य में लोगों का नदियों की तरफ झुकाव ज्यादा होता जा रहा है तथा अधिकांश लोग लापरवाह हो करके नदी एवं गधेरो में नहाने उतर जाते हैं जिसका खामियाजा कभी-कभी बड़ा घातक हो जाता है ऐसा ही एक मामला सोमवार के दिन तब देखने को मिला जब हरिद्वार के बैरागी कैम्प के पास दिन में दो युवक गंगा नदी में नहा रहे थे। गहराई का अनुमान न लग पाने के कारण युवक गहरे पानी मे चले गए। एक युवक को स्थानीय महिला द्वारा किनारे पर खींच लिया गया परन्तु दूसरा युवक नदी में डूब गया इस घटना के बाद वहां पर हड़कंप मच गया।
इस घटना की जानकारी CCR हरिद्वार द्वारा SDRF को दी गयी, जिस पर ढालवाला से का0 किशोर कुमार अपने रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर सिविल पुलिस व जल पुलिस पूर्व से ही सर्चिंग कर रही थी।
रेस्क्यू टीम द्वारा मोके पर पहुँचकर सर्चिंग आरम्भ की गई। SDRF रेस्क्यू टीम के डीप डाइवर का0 किशोर कुमार द्वारा पानी के अंदर काफी देर सर्चिंग करने के पश्चात उक्त युवक का शव ढूंढ निकाला जिसे टीम द्वारा किनारे पर निकालकर सिविल पुलिस के सुपर्द कर दिया जहां पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मृतक की पहचान जय मिश्रा s/o रविंद्र मिश्रा, उम्र 18 वर्ष, जगजीतपुर हरिद्वार के रूप में हुई।
हरिद्वार न्यूज़
