उत्तराखंड-कांग्रेस ने जारी की अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची,पूर्व के टिकटों मे हुआ फेरबदल,लालकुआं से हरीश रावत तो रामनगर, कालाढूंगी,सल्ट से भी प्रत्याशियों को बदला गया है संध्या डालाकोटी के स्थान पर अब हरीश रावत लाल कुआं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे इस तरह कांग्रेस हाईकमान ने डैमेज कंट्रोल करने का पूरी तरह से प्रयास किया उत्तराखंड सिटी न्यूज़ ने कल ही सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर लगाई थी जिसमें लाल कुआं विधानसभा सीट से हरीश रावत के द्वारा चुनाव लड़ने की बात कही गई थी ।
देर रात्रि भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी विधानसभा चुनाव 2022 में सूबे की सबसे हॉट सीट बन चुकी लालकुआं में मुकाबला बेहद रोचक हो सकता है। इस सीट कांग्रेस के खेवनहार हरदा चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी इस विधानसभा के अच्छे खासे जनाधार वाले नेता पंचायत चुनाव में भाजपा कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय दलों को धूल चटाकर निर्दलीय जीतकर जिलापंचायत सदस्य बने मोहन सिंह बिष्ट पर दांव खेलते हुए उन्हें अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। कांग्रेस द्वारा कई दिनों से किये जा रहे नाटकीय घटनाक्रम के बाद आखिरकार महिला प्रत्याशी संध्या डालाकोटी को दरकिनार कर हरीश रावत को लालकुआ से मैदान उतारने का फैसला किया है ऐसे में यह सीट प्रदेश की सबसे ज्यादा हॉट सीट हो गयी। यहां मुकाबला भी बेहद रोमांचक होने की संभावना दिख रही हैं।