उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-: टनकपुर से चलने वाली इज्जतनगर मंडल की यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त.नॉन इंटरलॉकिंग के चलते रेलवे का फैसला.

बरेली 27 जून, 2023: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के ऐगवां स्टेशन पर लूप लाइन के निर्माण के सम्बन्ध में नान इण्टरलाॅक किये जाने के कारण इज्जतनगर मंडल की गाड़ियों का निरस्तीकरण निम्नवत किया जायेगा:-

यह भी पढ़ें 👉  आज की सबसे बड़ी खबर (उत्तरकाशी)17वें दिन सुरंग से सकुशल बाहर आए सभी 41 श्रमिक. सीएम धामी ने दी सभी को बधाई ।।

निरस्तीकरण-

  • सिगरौली से 30 जून से 03 जुलाई,2023 तक चलने वाली 15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • शक्तिनगर से 30 जून से 03 जुलाई,2023 तक चलने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • टनकपुर से 01 से 04 जुलाई,2023 तक चलने वाली 15074 टनकपुर- सिंगरौली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
    -टनकपुर से 01 से 04 जुलाई,2023 तक चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top