उत्तरकाशी

बिग ब्रेकिंग-:यह हुआ बुलंद हौसला,इनके लिए शाबाशी तो बनती ही है, पिता पुत्र ने किया टिहरी झील को तैर कर पार, रचा इतिहास ।।

टिहरी
कहते हैं मन में यदि लगन हो तो उम्र भी आडे नहीं आ सकती तथा बुलंद हौसले किसी भी अवरोध को पार कर अपनी मंजिल तक आसानी से पहुंच सकते हैं भले ही रास्ता क्यों ना दुर्गम हो ऐसा ही एक मामला
टिहरी के मोटणा गांव निवासी त्रिलोक सिंह रावत और उनके दो  बेटों  ने करके इतिहास  रच डाला और आज इतिहास   के   पन्नों  पर   उनका  नाम    दर्ज  हुआ   है।  दरअसल   पिता   और   उनके   दोनों   बेटों    ने   टिहरी  झील  को  तैरकर    पार   कर  इतिहास  रच  डाला  है. टिहरी झील के इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि किसी भी   व्यक्ति ने  टिहरी झील में तैरकर  12 किमी   की दूरी  तय  की  है.  दोनों  बेटों  ने   जहां   यह  दूरी   साढ़े तीन घंटे में तय की है, वहीं पिता ने सवा चार घंटे में इस  दूरी को तय किया.   इसके लिए  विधिवत रूप से जिला प्रशासन से अनुमति ली गई थी.।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)CM की सुरक्षा में चूक पर सख्त रुख, ADG. INT के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई।।

टिहरी झील किनारे कोटी   कॉलोनी  में  आइटीबीपी की  टीम की  निगरानी   में  मोटणा गांव निवासी 49  वर्षीय त्रिलोक सिंह रावत और उनके बेटे 18 साल के  ऋषभ   और  15  साल  के  पारसवीर  ने    तैरकर  अपनी   यात्रा  शुरू  की.  त्रिलोक    सिंह     रावत  और उनके बेटों ने भल्डियाणा तक सवा 12 किलोमीटर दूरी   तैरकर तय   की. त्रिलोक सिंह रावत  सवा चार घंटे  में  पहुंचे  तो  उनके  बेटे  ऋषभ  और  पारसवीर  साढ़े तीन घंटे में भल्डियाणा तक पहुंचे.

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) दो दिन बरसात और हिमपात, यहां कोहरा भी ।।

त्रिलोक सिंह रावत ने बताया कि   टिहरी  झील   42 वर्ग  किमी    में   फैली  है,   और   लगभग  260  मीटर गहरी है. यहां   पर  तैरना काफी  कठिन था,  लेकिन वह   कई   साल   से   अपने   गांव   के   पास   झील   के  बैकवाटर    में    ही   प्रैक्टिस   करते   थे.   उन्होंने    और उनके   बेटों    ने   टिहरी    झील     की   अपनी    प्रतिभा   दिखाने    के  लिए  तैरने   का  फैसला   किया.  उन्होंने कहा कि भविष्य  में  वह  इससे ज्यादा दूरी  तय कर कीर्तिमान   बनाने का   प्रयास करेंगे.  इस  तैराकी के लिए  प्रशासन   से   अनुमति  ली   गई    थी  और  उन्हें  बाकायदा आइटीबीपी से सुरक्षा दी गई

Ad Ad
To Top