ऋषिकेश
उत्तराखंड में बाहरी राज्यों के आने वाले पर्यटक नदी नालों की भौगोलिक स्थिति ना समझने के कारण अक्सर अपनी जान गवा देते हैं इस तरह के अनेक घटनाएं हुई जहां नदियों में नहाते समय बहने की दुर्घटनाएं हो जा रही हैं ताजा मामला रायवाला थाना अंतर्गत सौंग नदी का है जहां नहाने के दौरान महिला मित्र को बचाने के चक्कर में एक युवक अपनी जान गवां बैठा। युवती को तो किसी तरह स्थानीय लोगों ने नदी से सकुशल बचा लिया लेकिन उसको बचाने वाला युवक नदी की तेज धार में लोगों की आंखों से ओझल हो गया घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ ने खोजबीन कर शव को कब्जे में लेकर शव विच्छेदन गृह भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार सुल्तान चरनिया 48 पुत्र सहदूदीन निवासी वेस्ट वसई मुंबई अपने दोस्तों के संग सौंग नदी में नहाने के के लिए नदी में उतरा था इस बीच उसकी ऐश्वर्या नाम की दोस्त नदी में बहने लगी। जिसे बचाने के लिए सुल्तान ने नदी में कूद लगा दी। नजारा देख ग्रामीणों ने ऐश्वर्या को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन नदी का बहाव तेज होने की वजह से सुल्तान बह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने काफी देर तक सर्च ऑपरेशन चला कर घटनास्थल से लगभग 1 किलोमीटर आगे नेपाली फार्म के पास उक्त व्यक्ति का शव बरामद कर पुलिस को सौंप दिया पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शव विच्छेदन गृह के लिए भेज दिया । मामले की जानकारी परिजनों को भी दे दी है। रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद पुजारी के अनुसार मृतक और उसके दोस्त राजेंद्र बहुगुणा निवासी अमित ग्राम गुमानीवाला के छिद्दरवाला स्थित प्रगति संगम सेंटर में अल्टरनेटिव शिक्षा देने का कार्य करते हैं। परिजनों को सूचना मिलने के बाद वे लोग मुंबई से रायवाला के लिए रवाना हो गए हैं।