पंतनगर-: विश्वविद्यालय के छात्र और छात्राएं नित नए आयाम स्थापित करते जा रहे हैं देश प्रदेश में छाप छोड़ने वाले उत्तराखंड के यह होनहार छात्र विदेशों में भी भारत का नाम रोशन कर पंतनगर विश्वविद्यालय की कीर्ति ध्वजा को भी फहरा रहे हैं.।
अब विश्विद्यालय की दो छात्राओं का चयन चयन बडी कंपनी में हुआ है.
विश्वविद्यालय के सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय में मै. प्लैनेट स्र्पाक द्वारा साक्षात्कार के आधार पर दो विद्यार्थियों क्रमशः नेहा नयाल (बी.एससी. एग्रीकल्चर कम्यूनिटी साइंस) एवं हिमानी पुरोहित (एम.एससी. एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड कम्यूनिकेशन) का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थी को प्रशिक्षण के उपरान्त लगभग पैकेज रू. 6.50 प्रतिवर्ष देय होगा। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान ने चयनित विद्यार्थी को शुभकामनाएं दीं। सेवायोजन एवं परामर्श की निदेशक डा. दीपा विनय ने भी सफल विद्यार्थियों को बधाई दीं।