महिला से लाखों की ठगी करने वाला अफ्रीका का ठग नैनीताल पुलिस की गिरफ्त में अफ्रीकन के माया जाल में फंसी युवती ।
लालकुआं
एक युवा अफ्रीकन के मायाजाल में एक महिला आ फंसी और लाखों रुपए लुटवाने के बाद जब महिला को होश आया तो तब तक बहुत देर हो चुकी थी इसके बाद महिला ने घटना की सूचना पुलिस को दी फेसबुक के दौरान हुई इस दोस्ती ने महिला को करीब 15 लाख से ऊपर की चपत लगा दी।
यहॉ बंगाली कॉलोनी राजीव नगर निवासी श्रीमती शीला चतुर्वेदी पत्नि दीपक कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 20 सितंबर को क्रिस ईडन नामक व्यक्ति से फेसबुक के जरिये बातचीत हुई दोस्ती होने व दिनांक 7 अक्टूबर को मोबाइल से प्रार्थिनी के पास फोन आया कि मैं दिल्ली एयरपोर्ट से बोल रहा हूं तथा मेरा एक पार्सल लंदन से आने के बाद सेवी द्वारा पकड़ लिया है इस तरह फोन करने वाले ने पार्सल आने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुये लेट पेमेन्ट का इशू बनाकर को डरा धमका कर एवं ब्लैकमेल कर धीरे-धीरे 28 अक्टूबर तक कुल मु0 15,85,000/- रूपये खाते में डालवा लिए तथा उसके बाद भी प्रार्थिनी को लगातार फोन करके रूपयों की मांग करता रहा जिस पर पुलिस ने विभिन्न तरह की जांच उपरांत रसीद आदि की जाँच करायी तो वह फर्जी निकलने के उपरान्त क्रिस ईडन नामक व्यक्ति व एक अन्य महिला अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज किया जिसके बाद इस पूरे घटनाक्रम की उप निरीक्षक कृपाल सिंह ने जांच पड़ताल करने के बाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआँ के नेतृत्व में टीम गठित कर SOG व सर्विलांस साईबर सैल टीम ने बीते रोज छापा मारकर चन्दन बिहार निलोठी निहाल बिहार पुलिस स्टेशन बाहरी जिला दिल्ली से करीम कोन S/O जेरीगोवे सोवन्डे R/O अयंमा ओवरयन अफ्रीका हाल निवासी निलौठी चन्द्र बिहार थाना निहाल बिहार बाहरी जिला – दिल्ली उम्र- 24 वर्ष को मय धोखाधड़ी की में प्रयुक्त मोबाइल, लेपटोप, 10 सिम कार्ड जिसमें 04 लायक मोबाईल 03 लिवेरा 01EE व 01 एअरटेल व 01 अन्य, 07 ए0टीएम कार्ड हैं , दो बैंक पासबुक पासपोर्ट नं0 17AL54755 करीम कोन आईबोरयन राष्ट्र को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से सेमसंग कम्पनी का बरंग काला जिसमें एअरटेल कम्पनी का मो0नं0 9958139981 सिम लगा है जिसमें IMEI चैक करने पर IMEI 1ST 353089182149944/01 , 2- 354882672149948/01 है ,
रेडमी कम्पनी वरंग नीला जिसमें सिम नही है । जिसके IMEI NO-862183044809193 व 862183044809201 है । जिसकी IMEI-862183044809193 घटना में ईस्तेमाल मोबाईल नं0 7085528522 की IMEI की एक IMEI से हुबहु मेल खाती है ।
तथा एक मोबाईल फोन एप्पल कम्पनी व रंग गुलाबी जिसमें मोबाईल नं0 8729988735 एयरटेल कम्पनी का साथ ही एक लैपटाँप खुली स्थिति में LEN0VO कम्पनी वरंग काला मय चार्जर तथा तीन अन्य मोबाईल फोन क्रमशः नं0 1 सैमसंग कम्पनी व रंग गुलाबी 2- कम्पनी ZTE वरंग सफेद , 3- कम्पनी ITEL वरंग काला बन्द हालत
के अलावा एक वाईफाई डोंगल
7-10 सिम कार्ड जिसमें 04 लायक मोबाईल 03 लिवेरा 01EE व 01 एअरटेल व 01 अन्य ,07 ए0टीएम कार्ड अलग अलग बैंको ,साथ ही दो बैंक पासबुक क्रमशः नं0 1- नम्बर विजया बैंक ,यूनियन बैंक जिसका,पकड़े व्यक्ति का पासपोर्ट नं0 17AL54755 नाम करीम भी बरामद हुआ।
गिरफ्तार टीम करने वाली टीम में
1- उ0नि0 कृपाल सिह
2 –हेकानि0प्रो0 दीपक अरोरा—सर्विलांस/एस0ओ0जी0 टीम
3-कानि0 अनिल शर्मा आदि थे ।