उत्तर प्रदेश
बिग ब्रेकिंग-:वन विभाग ने अतिक्रमण किया ध्वस्त, तराई पूर्वी का है मामला ।।
हल्द्वानी। तराई पूर्वी वन प्रभाग की गौला रेंज टीम ने बागजाला क्षेत्र में हो रहे अवैध अतिक्रमण को किया ध्वस्त।

गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आरपी जोशी ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा गौला रौखड़ कुंवरपुर बीट संख्या-02 बागजाला क्षेत्र में आंवटित पट्टे पर अवैध रूप से भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसको गंभीरता से लेते हुए वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हो रहे निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया।।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के बाद हल्द्वानी रेलवे की भूमि के अतिक्रमण को हटाने के उपरान्त समीपस्थ वन भूमि में अतिक्रमण ना हो इसके लिए भी लगातार निकटवर्ती क्षेत्रों में कैम्प करने की सम्भावना के मध्यनजर भी क्षेत्र में 03 पालियों में निरन्तर गस्त की जा रही है तथा किसी भी प्रकार वन भूमि पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जायेगा।।
