उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-:निर्विरोध निर्वाचित होने पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को मुख्यमंत्री ने बधाई देते हुए कहीं यह बड़ी बात ।।

देहरादून
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण को उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा की आज का दिन उत्तराखंड राज्य के लिए ऐतिहासिक दिन है। उत्तराखंड में मातृशक्ति का बहुत बड़ा योगदान है। मातृशक्ति के रूप में हमें पहली महिला स्पीकर मिली है।
 उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार एक महिला को विधानसभा अध्यक्ष चुना गया है। आपको बता दें की ऋतु खंडूरी को विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऋतु खंडूरी पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूरी की बेटी है और 2022 में कोटद्वार से विधायक बनी हैं। इससे पहले यमकेश्वर से 2017 में भी ऋतु खंडूरी ने विधायक का चुनाव जीत चुकी है, साथ ही ऋतु खंडूरी ने तीन किताबे प्राचीन , मध्य , आधुनिक भारत पर लिखी है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग(रामनगर) जी 20 सम्मिट. प्रिंसिपल साइंस एडवाइजर प्रोफेसर अजय सूद ने की पीसी. कहा वैश्विक पटल पर रखी चार प्रमुख बात. और मुद्दों पर हुई चर्चा. कोरोना काल को बताया आंख खोलने वाली घटना. रामनगर से खास रिपोर्ट ।।

विधनसभा अध्यक्ष की कुर्सी से उठते हुए बंशीधर भगत विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी से बोले – तुम्हें बधाई हमारी विदाई, साथ ही ऋतु खंडूरी ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी प्रदेश में महिला को विधानसभा अध्यक्ष चुना गया है ये महिलाओं का सम्मान है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top