उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग-:उत्तरकाशी बस हादसा हल्द्वानी की चौहान ट्रैवल्स की है बस राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी डीएम मौके पर।

उत्तरकाशी -:यहां बस के गहरी खाई में गिर जाने से करीब अनेक लोगों के घायल होने की खबर है यह एक बड़ा सड़क हादसा है जो 150 मीटर गहरी खाई में बस गिर गई एसडीआरएफ एनडीआरएफ स्थानीय पुलिस राहत एवं बचाव काम में जुटी हुई है जबकि एक दर्जन से अधिक घायल लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा रहा है यह घटना यमुनोत्री के रिखाओ खड़ के पास हुई बताया जाती है मध्य प्रदेश से यहां चार धाम यात्रियों का एक दल आया था जो कि Ua-04 Pa-1541 नवाबी रोड हल्द्वानी की बस बताई जाती है जिसमें यह पर्यटक चार धाम यात्रा पर थे आते हुए हैं अभी इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पा रही है अंधेरा होने के चलते राहत और बचाव कार्य में परेशानी हो रही है फिर भी एसडीआरएफ एनडीआरएफ एवं स्थानीय पुलिस राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) आग से बड़ा हादसा, चार दुकानें खाक ।।
Ad
To Top