यहां 14 लोगों की जान तब हलक पर अटक गई जब अनियंत्रित होकर टेंपो ट्रैवलर सड़क पर पलट गया यदि वह अनियंत्रित वाहन दूसरी तरफ पलट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था जनपद चमोली गोविंदघाट के करीब पिनोला गांव में हुए इस हादसे में दर्जन भर लोग घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने दुर्घटनाग्रस्त टेम्पो ट्रेवल से सभी को निकाला एवं उन्हें प्राथमिक उपचार दिया ।
बताया जाता है कि उक्त वाहन टेम्पो ट्रेवलर UK-11-PA- 0177 जो बद्रीनाथ से वापिस आ रहा था। वाहन जैसे ही पिनोल गांव में पहुंचा तथा अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गया अचानक हुई इस घटना से वहां पर चीख-पुकार मच गई वाहन में 14 लोग सवार थे जो सामान्य घायल थे, सभी को सुरक्षित निकाल और प्राथमिक उपचार दिया दुर्घटनाग्रस्त वाहन को वहाँ उपस्थित स्थानीय लोगों तथा जेसीबी की सहायता से सीधा किया गया। चमोली न्यूज़




