उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-:मोतीचूर क्षेत्र में हाथी के साथ संघर्ष में दूसरे हाथी की भी हुई मौत, वन विभाग मौके पर ।।

ऋषिकेश:  बीते 2 दिन पहले हुए राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में दो हाथियों के बीच हुए खूनी संघर्ष में आज दूसरे हाथी का शव भी बरामद हुआ है शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है । आज दूसरे हाथी (30) वर्ष का हाथी का शव छिद्दरवाला के पास सांग नदी में बरामद हुआ है. पार्क शासन की टीम ने आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अनुसूचित जनजाति सीट विकास नगर को लेकर क्या मुन्ना सिंह चौहान जाएंगे हाई कोर्ट।।

गौरतलब है कि गुरुवार को राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज के सत्यनारायण बीट में दो हाथियों के बीच मीटिंग पीरियड के दौरान आपसी संघर्ष हो गया था . इसमें एक 50 वर्षीय हाथी की मौके पर मौत हो गई थी. वहीं दूसरा हाथी घायल बताया जा रहा था. पार्क प्रशासन की टीम लगातार घायल हाथी की तलाश कर रहा थी. आज सुबह दूसरे हाथी का शव मिलने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा दी विभाग को दी गई. सूचना मिलने के बाद पार्क की टीम मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. यदि सही समय पर हाथी की लोकेशन मिल जाती तो वन्यजीव प्रेमियों का मानना है कि उसकी जान बचाई जा सकती थी।
राजाजी पार्क के निदेशक अखिलेश तिवारी के अनुसार मृत हाथी मिला है हाथी का पोस्टमॉर्टेम किया जायेगा उसके बाद पार्क क्षेत्र में ही दफना दिया जायेगा। मौके पर उप वन क्षेत्राधिकारी जेपी अन्थवाल, एसपी जखमोला व रविन्द्र बहुगुणा सहित वन दरोगा मनोज चौहान, बीत अधिकारी नरेन्द्र सिंह गुसाईं, विक्रम सिंह पुंडीर, सिरेंद्र जोशी मौजूद हैं।

Ad
To Top