रुद्रपुर
उधमसिंह नगर एसओजी और तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर की संयुक्त कार्रवाई में एक जिंदा पेंगोलिन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में बढ़ते वन्य जीव जंतु की अवैध तस्करी की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत उत्तराखंड एसटीएफ एवं तराई पूर्वी वन प्रभाग की संयुक्त कार्यवाही में रुद्रपुर क्षेत्र अंतर्गत महतोश मोड से एक वन्यजीव तस्कर को संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया पकड़े गए तस्कर की पहचान सुखविंदर सिंह पुत्र गुरमुख सिंह निवासी सिलबाती थाना नानकमत्ता 30 वर्ष जिला उधम सिंह नगर के रूप में हुई है संयुक्त टीम ने उसके कब्जे से एक पैंगोलिन जिसका वजन करीब 34 किलोग्राम था को बरामद किया जिसके बाद संयुक्त टीम ने पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध पीपल पड़ाव रेंज के रुद्रपुर में वन जीव जंतु संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसका चालान कर दिया।
संयुक्त टीम ने पकड़े गए वन्यजीव तस्कर से उसके आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटाई है बताया जाता है कि दुर्लभ वन्य जीव शेड्यूल वन यानी टाइगर के समकक्ष दुर्लभ प्राणी की श्रेणी में आता है जिसके लिए वन विभाग संरक्षण के प्रति कार्य कर रहा है लेकिन तस्करों द्वारा की जा रही इस कार्रवाई से वन्य जीव जंतु प्रेमी में निराशा है वन विभाग एवं एसटीएफ द्वारा की गई कार्रवाई पर वन्यजीव प्रेमियों ने आभार व्यक्त किया है।
वन्यजीव तस्कर को पकड़ने वाली टीम में एसटीएफ निरीक्षक एमपी सिंह.उपनिरीक्षक के जी मठपाल. कांस्टेबल किशोर कुमार. गोविंद सिंह बिष्ट. गुणवंत सिंह.चंद्रशेखर नवीन कुमार .महेंद्र गिरी तथा सुरेंद्र कंडवाल जबकि तराई केंद्रीय वन विभाग की टीम में वन क्षेत्राधिकारी पीपल पड़ाव रूपनारायण गौतम.वन दरोगा कैलाश तिवारी.एसओजी तराई केंद्रीय संदीप सोटा.वीरेंद्र परिहार. सुरेंद्र सिंह तथा राहुल कंनवाल आदि थे ।