लालकुआं
बरेली लालकुआं रेलखंड पर जल्द ही इलेक्ट्रिक की ट्रेन दौड़ने लगेगी जिसको लेकर रेल प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं तथा रेल इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है दिन रात हो रहे इस कार्य से जल्द ही सीआरएस इंस्पेक्शन किया जाएगा इससे पूर्व रेलवे इस रेलखंड पर 25 या 26 फरवरी को इलेक्ट्रिक रेल इंजन दौडा सकता है जिसके लिए सीआरएस पूर्वोत्तर परिमंडल ने अपनी स्वीकृति भी दे दी है उसके बाद से यहां पर लालकुआं तक रेल इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य और तेज हो गया है पहले चरण में बरेली से लालकुआं रेलखंड पर बिजली से चलने वाला इंजन स्पेशल ट्रेन को लेकर दौड़ाया जाएगा।
रेलवे सूत्रों के अनुसार दो या तीन मार्च को पूर्वोत्तर रेलवे पूर्वी मंडल के मुख्य संरक्षा अधिकारी लतीफ अहमद खान इस रेलखंड पर स्पेशल ट्रेन से निरीक्षण करते हुए लालकुआं तक आएंगे तथा बरेली से लालकुआं के मध्य पडने वाले सभी रेलवे स्टेशनों का सघन निरीक्षण कर खामियों को तलाशेगें ।
उधर जब से मुख्य संरक्षा अधिकारी ने इस खंड पर निरीक्षण के लिए अपनी स्वीकृति दी है तब से मंडल के आला अधिकारी लगातार इस रेलखंड पर कार्य को और गति देने में लगे हुए हैं तथा मंडल रेल प्रबंधक ने भी लालकुआं में आकर चल रहे रेल कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों से त्वरित कार्य का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके बाद काठगोदाम से रामपुर रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ने का प्रोग्राम है जिसके लिए भी तैयारियां चरम पर है साथ ही लालकुआं काशीपुर रेलखंड पर भी तैयारियों में तेजी लाई गई है तथा रेल प्रशासन हर हालत में मार्च माह में इस कार्य को अंजाम देने में जुटा हुआ है।
गौरतलब है कि बरेली से लालकुआं तक पहले चरण में विद्युतीकरण का कार्य मार्च तक पूरा किए जाने का लक्ष्य था इसके अलावा लालकुआं से काठगोदाम तथा लालकुआं से काशीपुर और लालकुआं से रामपुर रेलखंड पर भी कार्य तेजी के साथ चल रहा है रेलवे हर हालत में मार्च तक लालकुआं में इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य को पूरा करने में जुटा हुआ है रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 2023 तक संपूर्ण भारत में सौ
प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन का लक्ष्य रखा है जिसके बाद रेल अमला इलेक्ट्रिफिकेशन कार्यों में तेजी के साथ जुटा हुआ है।।